जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने बिहार विधानसभा में एनडीए की जीत को जनता की जीत बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने परिवार वादियों को करारा झटका दिया है।
राजीव रंजन ने कहा कि यह लड़ाई दो दलों की नहीं, बल्कि लोकतंत्र बनाम परिवारवाद की है। एनडीए बिहार को आगे बढ़ाना चाहता है, जबकि राजद-कांग्रेस का ध्यान लालू परिवार को फायदा पहुंचाने पर है।उन्होंने कहा कि बिहार ने सत्ता को परिवार की जागीर समझने वालों को आइना दिखा दिया है। राजद-कांग्रेस को यह समझ में आ गया है कि बिहार अब दुबारा लालटेन युग में नहीं जाने वाला है।