जनता दल यूनाइटेड ने राजद का साथ छोड़कर भाजपा के साथ बिहार में फिर से बनाई है सरकार।

Patna Desk

 

सरकार बनने के बाद जनता दल यू और भाजपा का साथ आने के बाद पूरे घटनाक्रम पर आनंद राज का एक वीडियो हो रहा है वायरल.

आपको बता दे आनंद राज गया के चंदौती थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी के निवासी प्रोफेसर जूली देवी और आरडी शर्मा का बेटा है जो कि इन दोनों Rjd और Bjp की बिहार में सरकार बनने के बाद एक गाना गया जो अब वायरल हो गया है आनंद राज के द्वारा बताया गया कि मैं क्लास नाइंथ का एक स्टूडेंट हूं लेकिन जो बिहार में उथल-पुथल देखा उस पर मुझे एक गाना समझ में आया और मैंने उसे Gaa दिया जिसके बाद वह गाना वायरल हो गया है।

बहरहाल आनंद राज इससे पहले भी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले भी कई गाने गए जो की ग्या जिले में वायरल हुआ है आनंद ने बताया मुझे यह बचपन से ही शौक रहा कि मैं एक सिंगर बनूँ उसी के नक्शे कदम पर इन दिनों चल रहा हूं और उम्मीद है कि आज जिले लेवल पर मेरे द्वारा गाए जा रहे गीत को सुना जा रहा है आने वाले दिनों में गया ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में मेरे गीतों को सुना जाएगा इसके लिए वह लगातार मेहनत कर रहे हैं

वही आनंद राज ने गया वासियों से अपील करते हुए कहा है कि ए आर आनंद राज के नाम से उनका एक यूट्यूब चैनल भी है जिस पर लोग जाकर कई गाने सुन सकते हैं!

Share This Article