जनसंख्या नियंत्रण कानून पर गुलाम रसूल बलियावी ने साधी चुप्पी, तेजस्वी और चिराग पासवान पर कसा तंज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में जनसंख्या नियंत्रण का मुद्दा इन दिनों गरमाया हुआ। बीजेपी के कई नेता यूपी के तर्ज पर बिहार में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग कर रह हैं। हालांकि नीतीश कुमार ने साफ शब्दों में कह दिया है जनसंख्या नियंत्रण के लिये किसी कानून की जरूरत नहीं है, महिलाओं को और शिक्षित करने की जरूरत है। नीतीश कुमार के इस बयान के बाद भी बीजेपी के कई नेता कानून बनाने की मांग की है।
इस मामले पर जदयू नेता और पूर्व सांसद गुलाम रसूल बलियावी ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि ये चुनावी मुद्दा नहीं बनेगा। उन्होंने तेजस्वी यादव और चिराग पासवान के बीच गठबंधन की संभावना पर कहा कि इससे कुछ नहीं होने वाला है। आने वाले समय में उपचुनाव को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी नही होने और फिर एनडीए की जीत होने का दावा किया है। तेजस्वी यादव और चिराग पासवान पर चुटकी लेते हुए उनको विरासत का नेता करार दिया है। आने वाले समय में मुस्लिम नेताओं से भी जदयू का समर्थन देने और राजद में मुस्लिम नेताओं की नराजगी बढ़ने की बात कही है।

Share This Article