जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू करने की मांग को लेकर हुआ बैठक आयोजन

Patna Desk

 

 

भागलपुर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से भागलपुर बुढ़ानाथ मंदिर में आम सभा का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू करने की मांग को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से 30 मार्च तक पूरे देश में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। वही शहर में भी तीन लाख हस्ताक्षर करने का लक्ष्य रखा गया है।

जो प्रधानमंत्री को मार्च में सौंपा जाएगा। वही इन लोगों ने कहा है कि चीन की आबादी से भी ज्यादा भारत की आबादी हो चुकी है और इस पर रोक लगाने के लिए कानून बनना जरूरी है। वही कार्यक्रम के दौरान युवा समाजसेवी विजय यादव संतोष शाह ने अपनी-अपनी वार्ता में कहां जनसंख्या असंतुलन के कारण देश में कई तरह की परेशानियां आएंगे चाहे वह आर्थिक हो या फिर कोई अन्य परेशानी इससे पूरे देश को जूझना पड़ेगा, जनसंख्या एक चुनौती बन गई है और उसका निराकरण अति आवश्यक है ,कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी, जिला अध्यक्ष मनीष दास मीडिया प्रभारी इंदु भूषण संजीव सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

TAGGED:
Share This Article