जमालपुर रेल कारखाना परिसर में पुरानी पेंशन नीति सहित अन्य मांगों को लेकर पूरे कारखाना परिसर में प्रदर्शन।

Patna Desk

मुंगेर में जमालपुर रेल कारखाना परिसर में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पुरानी पेंशन नीति सहित अन्य मांगों को लेकर पूरे कारखाना परिसर में प्रदर्शन किया ।

ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन नई दिल्ली एव ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कोलकाता के आवाहन पर ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कारखाना शाखा जमालपुर की ओर से कारखाना हेल्थ यूनिट से नई पेंशन नीति के खिलाफ ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कारखाना शाखा के युवा कमेटी के द्वारा प्रदर्शन किया गयाl जिसमें जमालपुर कारखाने के हजारों कर्मचारियों ने भाग लियाl इस जुलूस कारखाना के विभिन्न शापों से होते हुए पुनः हेल्थ यूनिट के पास सभा में तब्दील हो गई सभा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के वर्किंग कमेटी मेंबर कामरेड वीरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि हमारे युवा साथी अपनी मांग को लेकर काफी सजग हो गए हैं और आने वाले समय में भारत सरकार को इनको इनका अधिकार पुरानी पेंशन देना होगा। कारखाना के विभिन्न शापों से हजारों हजार की संख्या में कर्मियों ने भाग लिया एवं नई पेंशन नीति को वापस लेना होगा के नारे को बुलंद किया।

 

Share This Article