जमालपुर रेल कारखाना परिसर में भयानक सड़क हादसा में एक कर्मचारी कि मौत

Patna Desk

मुंगेर : एशिया के सबसे पुराना मुंगेर का जमालपुर रेल कारखाना परिसर में आज एक सड़क हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई ।

कर्मचारी का पहचाना कारखाना के बीएसएस शॉप में मुख्य कार्यालय अधीक्षक के पद पे कार्य करने वाले 55 वर्षीय सरोज चौधरी के रूप में हुआ। जो कारखाना परिसर में किसी कार्य को ले एक शॉप से दूसरे शॉप जा रहा था की तभी रेल स्क्रैप को ले दूसरे जगह जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में वो आ गए । इसके बाद उन्हे आनन फानन में उन्हे इलाज के लिय रेल अस्पताल जमालपुर ले जाया गया पंरतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं मौत के बाद परिजनों को इस बात की सूचना दी गई। रेल कारखाना पहुंचे परिजनों का रो रो के बुरा हाल है । ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के ब्रांच सचिव अनिल प्रसाद यादव ने बताया की ठिकेदार के प्राइवेट ट्रैक्टर जो माल की ढुलाई कर रहा था उसी समय यह हादसा हुआ । जिसमे कर्मचारी की मौत हो गई पर अब सवाल यह उठने लगा है की रेल कर्मचारी रेल कारखाना परिसर में किस तरह सुरक्षा के साथ कार्य किए जाय । पर वहीं बाहर के ठिकेदारो के वहान चालकों के द्वारा इन नियमों का पालन नहीं किया जाता है और इस कारण हादसा होता है। बरहाल अब रेल प्रशासन के द्वारा मामले की जांच की जा रही है ।

Share This Article