जमीनी विवाद में व्यक्ति की हत्या, नदी किनारे शव मिलने के बाद परिजनों ने किया सड़क जाम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भभुआ सदर थानाक्षेत्र के दुमदुम गांव के एक युवक का शव गुरुवार को संदेहास्पद स्थिति में सुवरन नदी के किनारे स्थित बागीचा से बरामद किया गया है। हालांकि इस मामले में परिजनों ने जमीनी विवाद में युवक की हत्या कर दिए जाने की बात कही है। सुवरन नदी किनारे मृत मिला युवक दुमदुम गांव निवासी स्व महेश सिंह का 48 वर्षीय जयनाथ सिंह पटेल है।

शाम छह बजे मृत युवक का भांजा अजय कुमार उसे ढूंढते हुए नदी की तरफ गया तो युवक को नदी किनारे गिरा देख उसने शोर मचाया। इसके बाद जुटे लोगों के द्वारा युवक को उठाकर घर ले गए। जहां से उसे सदर अस्पताल लाया गया लेकिन सदर अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत घोषित किये जाने के बाद मृतक के परिजन और उनके साथ आये ग्रामीण उग्र हो गये।

इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने सदर अस्पताल के सामने मुख्य सड़क पर रखकर उसे जाम कर दिया। युवक की मौत और और सड़क जाम की सूचना पर सदर थानाध्यक्ष रामानन्द मंडल सहित जीप सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लु पटेल,बसपा नेता जैनेंद्र आर्य सहित अन्य लोग भी मौके पर पहुच गये। उनलोगों के समझाने बुझाने पर सड़क जाम किये लोग मान गये और जाम के आधे घण्टे बाद ही शव के साथ सड़क से हट गये। जाम हटने के बाद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। देर रात ही पोस्टमार्टम करा शव को उसके परिजनों को सौंप दिया।

दिन में जमीन पर पीलर गाड़ने को लेकर हुआ था विवाद

युवक की मौत पर उसके परिजनों बड़े भाई रामचंद्र सिंह ने बताया कि गांव में उनके खरीदे गये जमीन के बगल में ही तुलसी राम आदि द्वारा पीलर गाड़ा जा रहा था। इसी दौरान पीलर गाड़ने को लेकर विवाद शुरू हो गया। बड़े भाई के अनुसार इस दौरान पीलर गाड़ने आये लोगों ने गाली गलौज और मृतक के साथ मारपीट भी की गई थी और शाम तक देख लेने की धमकी भी दी गयी थी। इसके बाद दिन भर उसके भाई का पता नही चला तो देर शाम उसने भांजे को ढूंढने भेजा तो गांव के पुरब स्थित सुवरन नदी के किनारे अचेत अवस्था मे मिला लेकिन उसका मोबाईल सहित अन्य चीज गायब था।

बड़े भाई ने लगाया हत्या करने का आरोप

मृतक के बड़े भाई ने हत्या के मामले में भूमि विवाद को लेकर ही कर देने की बात बताई है। उनका कहना था कि,पीलर गाड़ने आये लोगों द्वारा शाम तक उसकी हत्या कर देने की धमकी दी थी। मौत के सम्बंध में नहीं दिया गया है आवेदन दुमदुम गांव के सामने सुवरन नदी किनारे मिले युवक के शव के सम्बंध में सदर थानाध्यक्ष रामानन्द मंडल ने बताया कि फिलहाल इस मामले में मृतक के परिजनों द्वारा कोई भी आवेदन नही दिया गया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट उपलब्ध होने के बाद ही युवक के मौत के सम्बंध में बताया जा सकता है।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article