दरभंगाः जिले के पतोर थाना क्षेत्र के शोभेपट्टी गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही एक की मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हत्या और हिंसक झड़प की ये घटना सोमवार को देर शाम की है। वहीं इस घटना के बाद इलाके का माहौल का तनावपूर्ण हो गया है। हालात से निपटने के लिए पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। मृतक का नाम अचल कुमार चौधरी बताया गया है।
पुलिस का हुआ विरोध
भूमि विवाद में हुई मौत के बाद मंगलवार को लोग उग्र हो गए। आक्रोशितों ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को आनंदपुर विद्यापति चौक स्थित सड़क पर रखकर लोगों ने लहेरियासराय-बहेड़ी मुख्य पथ को बांस-बल्ला से जाम कर दिया। जगह-जगह टायर जलाकर लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। सदर एसडीपीओ अनोज कुमार, सीओ कमल प्रसाद साह, ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर चौधरी व अन्य लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम को हटाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है वहीं विधायक अमरनाथ गामी ने मृतक के स्वजनों को 25 हजार रुपये की मदद देकर सांत्वना दी। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से चार लाख रुपये दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को ले गांव में कई थाने की पुलिस कैंप कर रही है।
छह साल वापस लौटा था घर मृतक छह साल के बाद दिल्ली से सब्जी का कारोबार छोड़कर लॉकडाउन में घर आया था। छह वर्षीय छोटा पुत्र नवीन यह नहीं समझ रहा था कि उसके पिता की मौत हो गई है। पुत्री कोमल कुमारी (12), पुत्र शिवम कुमार (8) दहाड़ मारकर रो रहे थे।