जमीन विवाद निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन, थाना परिसर में सुनी गई शिकायत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के सुल्तानगंज थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमे सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गाँव व शहर से दर्जनों फरियादि अपनी जमीन सम्बंदित समस्या को सुलझाने थाना पहुंचे।

इस दौरान अंचलाधिकारी शंभुशरण राय एंव थानाध्यक्ष लाल बहादुर की मौजूदगी में क्षेत्र से आए हुए फरियादियों की जन समस्याओं को सुना जिसके बाद उसका निदान किया गया। इसको लेकर अंचलाधिकारी शंभू शरण राय ने बताया कि थाना क्षेत्र से  कुल 2 मामले आये थे। जिसमें  दोनों केस की सुनवाई की तिथि अगली शनिवार को दी गयी हैं।इस दौरान अंचल व थाना के कई पुलिस कर्मी मौजुद थे।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article