जम्मू कश्मीर के पुंछ में पुलवामा जैसा आतंकी हमला, एक जवान शहीद,4 कि हालत नाजुक

Patna Desk

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पुलवामा जैसा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने शनिवार शाम को एक वायु सेना के वाहन को निशाना बनाया।इस आतंकी हमले में पांच जवान जख्मी हो गए है।घायल हुए भारतीय वायुसेना के पांच जवानों में से एक की इलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई। वहीं एक और सैनिक की हालत गंभीर है और उसका इलाज जारी है। वहीं बाकी तीन जवानों की हालत स्थिर है।

बता दे हमले के बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है। अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को होने वाले मतदान से तीन सप्ताह पहले यह घटना हुई है।

Share This Article