जल्द ही भागलपुर बनेगा स्मार्ट सिटी, 49 करोड़ हो गए है अप्रूव

Patna Desk

NEWSPR DESK- राज्य में जल्द ही  कई जिले स्मार्ट सिटी होने जा रहे है। बता दे की इस योजना के  अंतर्गत पटना, मुजफ्फरपुर और भागलपुर शहरों को सहायक अनुदान के रूप में 93 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सौंपी गई है। इसकी निकासी वित्तीय वर्ष 2024-25 में करने की स्वीकृति दी गई है।

नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिए है। विभागीय जानकारी के अनुसार, सर्वाधिक 49 करोड़ रुपये का सहायक अनुदान भागलपुर स्मार्ट सिटी को दिया गया है। वहीं पटना को 22.50 करोड़ जबकि मुजफ्फरपुर को 21.73 करोड़ रुपये की राशि सौंपी गई है ।

दरअसल, स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत पिछले माह मार्च में राशि प्राप्त हुई थी। वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्यांश मद में बजट उपबंध के अभाव के कारण योजना मद में केंद्रांश के विरुद्ध अनुपातिक राज्यांश की राशि इस वित्तीय वर्ष में निकासी की स्वीकृति दी गई है।

Share This Article