जल जमाव को लेकर नगर आयुक्त के अध्यक्षता में किया गया बैठक आयोजित

Patna Desk

 

भागलपुर जिले में जल जमाव एवं आगामी श्रावणी मेला को लेकर भागलपुर नगर निगम के नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह के अध्यक्षता में सर्किट हाउस में बैठक आयोजित किया गया। जिसमें भागलपुर नगर निगम की महापौर दो वसुंधरा लाल उप महापौर डॉक्टर सलाउद्दीन हसन सहित नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्ड पार्षद एवं कई पार्टी के जनप्रतिनिधि शामिल थे। आज की बैठक के बाद महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहीं की भागलपुर जिले में जल जमाव एक बहुत बड़ी समस्या है इस समस्या का निवारण के लिए आज बैठक किया गया। इस बैठक में कहा गया की शहर के जितने भी हथिया नाला हैं सभी जाम है यदि हथिया नाला का उराही हो जाता है तो शहर में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी हमने एक उदाहरण स्वरूप शहर के महत्वपूर्ण आनंद चिकित्सालय रोड स्थित हथिया नाला का उराही कराया था और कुछ दिन पूर्व मानसून की बारिश में उस रोड में जल जमाव की समस्या उत्पन्न नहीं हुआ था आगे उन्होंने कहीं की विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में भागलपुर के गंगा घाटों से लाखों श्रद्धालु डाक बम के रूप में पैदल की बासुकीनाथ जल अर्पण करने के लिए जाते हैं उनको किसी तरह का कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर हम नगर निगम के सभी पदाधिकारी समेत वार्ड के जितने भी जनप्रतिनिधि हैं सब अलर्ट मोड में आ गए हैं और सभी के द्वारा तैयारी भी शुरू कर दी गई है।

Share This Article