NEWSPR डेस्क। भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में जीएनएम और एएनएम की काउंसलिंग चल रही। मेडिकल कॉलेज में 45 पारा मेडिकल कॉलेज से आए अभ्यर्थियों का कागजात जांच के साथ-साथ काउंसलिंग किया जा रहा। बता दें कि कई जिलो से आए अभ्यर्थियों को यहां पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मेडिकल कॉलेज के द्वारा विभिन्न पारा मेडिकल कॉलेजों से आए अभ्यर्थियों के लिए वहां से काउंसलर को आना था। लेकिन कई जिलो से काउंसलर नहीं आए।
जिसके कारण अभ्यर्थी अपने परिजनों के साथ कॉलेज में इधर से उधर भटक रहे हैं। उन्हें जानकारी भी नहीं दी जा रही है। अभ्यर्थियों ने बताया कि पूछने पर कॉलेज के शिक्षक द्वारा दूर व्यवहार किया जाता है। जबकि उनकी क्या गलती है। जब वह लोग यहां आए हैं तो यहां कोई व्यवस्था करनी चाहिए थी। लेकिन मेडिकल कॉलेज के द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई और अभ्यर्थी परेशान हैं। कई अभ्यर्थी तीन दिनों से मेडिकल कॉलेज का चक्कर काट रहे हैं। वही इस मसले पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि पच्चीस सौ अभ्यर्थी का काउंसलिंग होना है।
जिसके लिए मात्र पांच दिन दिए गए हैं। वही यहां पर संसाधन की कमी है। फिर भी उनके द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि व्यवस्था करके अभ्यर्थियों की परेशानी दूर की जाए। वहीं उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों का काउंसलिंग छूट जाएगा उनके लिए बोर्ड से आग्रह किया जाएगा कि इसके लिए उन्हें समय दिया जाए। वहीं उन्होंने कहा कि वह व्यवस्था कर रहे हैं और जल्दी समस्या दूर हो जाएगी।
रिपोर्ट:- श्यामानंद सिंह, भागलपुर