जहरीली शराब कांड के बाद प्रशासन सक्रिय, चलाया जा रहा जागरूकता अभियान।

Patna Desk

 

NewsPRLive-छपरा में हुई जहरीली शराब कांड के बाद राज्य की सरकार से लेकर स्थानीय प्रशासन और जदयू कार्यकर्ता पूरी तरह से सक्रिय होते दिखाई दे रहे हैं क्योंकि भले ही जा घटना छपरा में हुई हो लेकिन इसका असर पूरे बिहार में दिख रहा है।

यही कारण है कि लगातार शराबबंदी को पूर्ण सफल बनाने को लेकर फिर से जन जागरूकता अभियान शुरू कर दिया गया है इसी कड़ी में गुरुवार को बिहारशरीफ के गांधी मैदान से जनता दल यूनाइटेड छात्र विंग के द्वारा जागरूकता अभियान निकाला गया। जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं ने शिरकत की। इस मौके पर जन जागरूकता अभियान में शामिल छात्र ने कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू करने के लिए नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया और इस शराबबंदी को जारी रखने की भी अपील की।

इसके पूर्व बिहार में शराबबंदी लागू नही होने के कारण महिलाओं के साथ हिंसक घटनाओं में काफी वृद्धि होती थी। शराबबंदी होने के बाद बिहार में घरेलू हिंसा में कमी के साथ-साथ महिलाएं विकसित भी हो रही हैं। नीतीश कुमार को जो सपना है पढ़ेगी बिटिया तभी तो बढ़ेगी बिटिया। यह सपना भी शराबबंदी के भी बाद सफल होते दिख रहा है।

Share This Article