NEWSPR डेस्क। जहरीली शराब से 9 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 15 की रौशनी चली गई। 37 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं आज शुक्रवार को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पीएमसीएच पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद उन्हें परिजनों को सरकार से मुआवजे के साथ सरकारी नौकरी की मांग की।
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक तंत्र की उदासीनता के कारण आज सात लोगों की मौत हुई है। मौतों की उच्चस्तरीय जांच कर मृतक के परिजनों को जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक मैं चुप नहीं रहूंगा। इस घटना में जो भी जिम्मेदार हो उस पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में शराब माफियाओं को सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों का संरक्षण प्राप्त हैं। प्रशासन और नेताओं की मिलीभगत से शराब माफिया की समानान्तर सरकार चल रही हैं।