जहां पर जैसी स्थिति वहां पर वैसा काम’ नितिन नवीनः UP में श्रावणी मेला में दुकान पर नाम लिखने को लेकर दिया बयान

Patna Desk

 

NEWSPR DESK भागलपुर उत्तरप्रदेश सरकार ने श्रावणी मेला में कांवड़ियों के चलने वाले रास्ते पर फलों के दुकान के सामने उसके संचालक के नाम लिख पोस्टर लगाने का आदेश दिया है इसको लेकर विपक्ष जहां हमलावर है वहीं सत्तापक्ष भी बिहार में इसकी मांग कर रहा है लेकिन बिहार सरकार के मंत्री व भाजपा नेता नितिन नवीन ने इसको लेकर बड़ा बयान दे दिया है.

उन्होंने कहा कि जहां पर जैसी परिस्थिति वहां पर वैसा निर्णय हो रहा यहां वैसी परिस्थिति होती है तो वैसा निर्णय लिया जाएगा लेकिन अभी हम यहां के दुकानदारों से यही आग्रह करेंगे कि हर दुकानदार अपने दुकान के सामने डस्टबिन रखेंगे कांवड़िया पथ पर गंदगी नहीं फैलाएंगे अपने दुकान के सामने पानी का छिड़काव करते रहे।

Share This Article