जहानाबाद में मालगाड़ी और ट्रैक्टर की भिड़ंत, ट्रैक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त, बाल बाल बची जान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जहानाबाद में गया पटना रेलखंड पर हरनीताड नेर गांव के पास मालगाड़ी और ट्रैक्टर में टक्कर हो गया। जिसमें ट्रैक्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर पर नेवारी लाद कर अवैध क्रॉसिंग पार किया जा रहा था तभी अचानक माल गाड़ी आ गई। जिससे ट्रैक्टर और मालगाड़ी में टक्कर हो गई।

हालांकि इस घटना में किसी तरह की हताहत की सूचना नहीं है। वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। घटना की जानकारी मिलने पर रेल थाने की पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और ट्रैक्टर के मलबे को हटाया। बता दें कि इस हादसे के कारण लगभग 2 घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा।

कुछ दिन पहले ही पैसेंजर गाड़ी और ट्रैक्टर में टक्कर हुई थी लेकिन रेलवे विभाग अवैध क्रॉसिंग को बंद नहीं करवा रही है। इसी कारण लगातार गया पटना रेलखंड पर ऐसी घटना घट रही। अगर रेलवे विभाग ने अवैध क्रॉसिंग को बंद नहीं कराया तो वह दिन दूर भी नहीं जब कोई बड़ी घटना गया पटना रेलखंड पर हो जाएगी। लोगों का कहना है कि मालगाड़ी के ड्राइवर के सूझबूझ के कारण बड़ी घटना होने से बच गई नहीं तो पटना गया रेलखंड पर आज बड़ी घटना हो सकती थी।

जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

Share This Article