जहानाबाद में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां जोरशोर से चल रही है। इसी कड़ी में आज शनिवार को समाहरणालय के ग्रामप्लेक्स भवन में डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी और उनके जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है साथ ही उन्हें चुनाव संबंधित जानकारियां भी दे दी गयी है। इधर पुलिस कप्तान अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड़ में है। उन्होंने बताया कि निष्पक्ष,भयमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने को लेकर पुलिस प्रशासन तैयार है। जिस तरह से बिहार के अन्य सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराया गया है ठीक उसी तरह यहां भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया जाएगा। इसे लेकर अर्धसैनिक बलों को भी बुलाया गया है।