ज़िले के सीमावर्ती क्षेत्रों में गाज़ा की खेती होने की सूचना पर तत्काल रोक लगाने का जिला कृषि पदाधिकारी को दिया आदेश।

Patna Desk

 

 

सोमवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा की अध्यक्षता में नशीले पदार्थ के उपयोग से संबंधित बैठक की गई और निम्नवत दिशा निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि ज़िले के सीमावर्ती क्षेत्रों में गाज़ा की खेती होने की सूचना प्राप्त हो रही है। जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है इस पर प्रभावी रोकथाम लगाना सुनिश्चित करें साथ ही जिस किसी क्षेत्र में गंजे की खेती पाई जाएगी उस क्षेत्र के किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक दोषी होंगे।

बैठक में सहायक औषधि नियंत्रक कैमूर को निर्देश दिया गया कि नियमित रूप से मेडिकल स्टोर पर छापेमारी करते हुए प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री पर रोक लगाए।

बैठक में दवा दुकानों की जाँच नहीं करने पर सहायक औषधि नियंत्रक कैमूर का अगले आदेश तक वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया। उत्पाद अधीक्षक को निर्देश दिया गया के सीमावर्ती क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर प्रभावी रोक लगाना सुनिश्चित करें। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि स्कूल कॉलेजों में प्रतिबंधित दवाओं के सेवन नहीं करने हेतु छात्रों के बीच जागरूकता अभियान चलाना सुनिश्चित करे।

Share This Article