जाति आधारित जनगणना को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर किया खुशियों का इजहार।

Patna Desk

 

भागलपुर, तमाम अवरोधों और जटिलताओं के बावजूद जाति आधारित गणना की रिपोर्ट अब हकीकत बन गई है ,रिपोर्ट पब्लिक डोमेन में पहुंच गई है ,बिहार पहला राज्य बन गया है जिसने जाति आधारित गणना की रिपोर्ट सार्वजनिक की है , अहम बात यह है कि सभी सियासी पार्टियों की आम सहमति के बावजूद सामाजिक के हिस्से के एक वर्ग में इसे लेकर आशंकाएं प्रकट की जा रही थी लेकिन वह धरातल पर उतर गई है हालांकि अभी इसमें कुछ त्रुटियां पाई गई हैं इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि उसे जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा, इसको लेकर आज भागलपुर जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए लोगों को मिठाईयां खिलाकर बधाइयां दी और एक दूसरे के गले मिले साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि पुरानी नीति “जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी” वाली बात अब सामने आ गई है उम्मीद है पूरे भारतवर्ष में भी ऐसी जनगणना होगी जिससे पूरा भारतवर्ष अपने आंकड़े को जान पाएगा। जाति आधारित जनगणना को लेकर दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share This Article