जाति गणना के दूसरे चरण के कार्य को लेकर फील्ड मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रगणकों तथा पर्यवेक्षकों को करेंगे प्रशिक्षित।

Patna Desk

 

बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण अंतर्गत प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया। गुरुवार 23 मार्च को अनुमंडल भभुआ अंतर्गत सभी चार्जो (ग्रामीण/नगर) के नामित फील्ड ट्रेनर एवं आईटी सहायक को प्रशिक्षण दिया गया। वहीं कल यानी शुक्रवार को दिनांक 25 मार्च को अनुमंडल मोहनियाॅ अंतर्गत नामित फील्ड ट्रेनर एवं आईटी सहायक को प्रशिक्षण दिया जाएगा। फील्ड मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रखंडों में प्रगणकों तथा पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि विभाग से प्राप्त अद्यतन दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करें। जिलास्तर पर अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा त्रुटिरहित गणना कार्य सम्पन्न करायें। फिल्ड में कार्य करने वाले प्रगणकों, पर्यवेक्षकों से फीडबैक लेते रहें। प्रशिक्षण के समय जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं अन्य पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।

Share This Article