जाति छुपाकर शक्स ने हिन्दू महिला सिपाही से साथ किया प्यार,सच्चाई पता चलने पर देने लगा धमकी।

Patna Desk

 

पटना में लव जिहाद का मामला सामने आया है।मामला पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना का है। धर्म,मजहब और जाति छुपाकर शक्स ने हिन्दू महिला सिपाही से साथ प्यार किया। जब महिला सिपाही को युवक के बारे में जानकारी मिली तो दूर रहने लगी।

जिसके बाद युवक ने महिला सिपाही की तस्वीर वायरल करने की धमकी देक 3 लाख रुपये का डिमांड किया डिमांड बढ़ता देखकर परेशान महिला सिपाही ने प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है।

Share This Article