पटनाः सोशल डिस्टेसिंग के नियमों को तोड़े जाने को लेकर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत पार्टी के 34 विधायकों को जमानत मिल गई है। इन लोगों के विरुद्ध गत 29 मई को पटना के सचिवालय थाना में केस संख्या 64/20 के तहत लॉकडाउन अधिनियम उल्लंघन और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं करने का आरोप लगाया गया है
दरअसल तेजस्वी यादव गोपालगंज में हुए ट्रिपल मर्डर केस से जुड़े इस हत्याकांड में आरोपी जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय की गिरफ्तारी की मांग लेकर अपने विधायकों के साथ पटना से गोपालगंज जानेवाले थे। जिसमें तेजस्वी यादव के आह्वान पर एक एक कर राजद के 34 विधायक पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर सुबह 8 बजे से जुटन गए थे। इस बीच तेजप्रताप यादव भी अपनी माँ राबड़ी देवी के आवास पहुंचे थे।
जमकर हुआ लॉकडाउन का उल्लंघन
इसके बाद तेजस्वी यादव अपने विधायकों ने बैठक की थी मीटिंग में रणनीति बनी और तेजस्वी ने सभी विधायकों को अपनी अपनी गाड़ियों में बैठकर अपने पीछे गोपालगंज चलने का फ़रमान सुनाया था. सभी 34 के 34 विधायक अपने नेता के आदेश का अनुपालन करते हुए अपनी अपनी गाड़ी में बैठ भी गए थे. इस बीच 9.50 बजे तेजस्वी यादव प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ गाड़ी में बैठ राबड़ी देवी के आवास से बाहर निकले ही थे तभी मौके पर भारी संख्या में मौजूद पुलिसकर्मियों ने तेजस्वी के काफिले को राबड़ी देवी के घर के बाहर ही रोक दिया था। इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई थी।