जापान में भूकंप ने मचाई तबाही,कई लोगों की गई जान, जगह-जगह लगी आग।

Patna Desk

जापान इस वक्त काफी बड़ी परेशानी से जूझ रहा है भूकंप के सको की वजह से जापान में इस वक्त तबाही मची हुई है। नए साल के पहले दिन सोमवार को मध्य जापान में आए शक्तिशाली भूकंप में अबतक कई लोगो की मौत हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक एक दिन में भूकंप के 155 झटके महसूस किए गए। राहत और बचाव कार्य जारी है और मलबे में दबे लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने मंगलवार तड़के ढही हुई इमारतों के मलबे से शव निकाले जानें कि सुचना दि है।

जापान में 7.5 की प्रारंभिक तीव्रता वाला भूकंप सोमवार को दोपहर के मध्य में आया, जिससे कई इमारतें नष्ट हो गईं, हजारों घरों की बिजली गुल हो गई और कुछ तटीय क्षेत्रों के निवासियों को ऊंचे स्थानों पर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। जापान के प्रधानमंत्री ने बताया कि भूकंप के तेज झटको की वजह से तबाही मची हुई है। कई जगहों पर आज भी लगी है। भूकंप से जापान के लंबे पश्चिमी समुद्री तट के साथ-साथ पड़ोसी दक्षिण कोरिया में भी लगभग 1 मीटर (3.3 फीट) ऊंची लहरें उठीं।

Share This Article