जाप के युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी पर हुए हमलावर, कहा- विपक्ष तो खत्म करने के लिए मोदी सरकार ED-CBI का कर रही दुरुपयोग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने केंद्र की मोदी सरकार पर ED और CBI का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर चोट जरुरी है, लेकिन यह एकतरफा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा इन दिनों देश में ED और CBI का इस्तेमाल सिर्फ विपक्ष को खत्म करने के लिए कर रही है।

जबकि उनके अपने कई मंत्री और नेताओं ने भी भ्रष्टचार से सम्पत्ति बनायी है। उस पर वह कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने सारी बातें हिलसा बाजार में मां काली पूजा अर्चनाऔर कराय परशूराय के डियांवा गांव में मजार पर चादरपोशी के बाद कही। उन्होंने कहा कि आज देश के युवाओं के सामने बेरोजगारी और महंगाई बड़ी समस्या है। बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

यही वजह है कि केंद्र की सरकार हर वो काम करती है। जिससे मुख्य मुद्दे विलुप्त हो रहे हैं और जनता के बीच त्राहिमामा की स्थिती है। दानवीर ने कहा कि मोदी सरकार, जब सबका साथ सबका विकास की बात करती है। तो ED और CBI से जाँच भी निष्पक्षता से सबों का होना चाहिए लेकिन उनकी मंशा न सिर्फ विपक्ष को ख़त्म करने की है। बल्कि महंगाई, बेरोजगारी, सुरक्षा जैसे मुद्दों से सबका ध्यान भटकाने की भी है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article