विकास सिंह
आरा : जाप नेता पुतुल यादव के परिजनों के साथ हुए मारपीट और फायरिंग मामला में दोषियों को गिरफ्तारी और शाहपुर थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग को लेकर आज जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शाहपुर थाना के समक्ष सड़क पर उतर कर अर्धनग्न प्रदर्शन किया। जाप कार्यकर्ताओं का कहना था कि शाहपुर थाना प्रभारी शराब माफियाओं से मिलकर पूरे थाना क्षेत्र के अंतर्गत शराब बेचवाते हैं और शराब माफियाओं का मनोबल ऊंचा करने का काम करते हैं।
लगभग तीन महीना पहले जाप नेता पुतुल यादव के गांव तेतरिया मे शराब बिक्री हो रही थी तभी इसकी सूचना डीजीपी बिहार को दी गई थी उसके बाद डीजीपी द्वारा एसपी को निर्देश के पर छापेमारी किया गया तो शराब के साथ तेतरिया ग्राम के शंभू यादव 70 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार हुए थे उसी समय जाप नेता पुतुल् यादव को शराब माफियाओं द्वारा धमकी मिली थी कि जेल से आने के बाद पूरे परिवार के साथ बड़ी घटना करेंगे, जिसकी सूचना थाना प्रभारी को भी दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
जिसका नतीजा यह हुआ कि 20 जुलाई को पुतुल् यादव के परिजनों के साथ शराब माफियाओं द्वारा मारपीट और फायरिंग की घटना घटी, जिसमें परिवार के 11 लोग गंभीर रूप से घायल कर दिया गया जिसमे 4 लोगों का ब्रेन हेमरेज हो गया है और वह जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं।
जाप कार्यकर्ताओं का यह भी कहना था कि पुतुल यादव की सुरक्षा मुहैया कराई जाए और जो पुतुल एवं उनके परिजनों पर 307 का मुकदमा किया गया है उसको वापस लिया जाए। इस दौरान जाप कार्यकर्ता काफी आक्रोश में थे और अर्ध नग्न हो नारेबाजी कर रहे थे, ‘गली-गली में शोर है शाहपुर थाना प्रभारी चोर है, शाहपुर थाना प्रभारी को सस्पेंड करो ,थाना प्रभारी शराब माफिया गठजोड़ मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे थे।
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व करने पटना से पहुंचे जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर विशाल कुमार ने कहा कि जन अधिकार पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता हमारे परिवार के समान हैं अगर उन पर कोई अन्याय हुआ तो हम और हमारी संगठन ईंट से ईंट बजाने के लिए तैयार है। वह विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा ने कहा कि शराब माफिया और थाना प्रभारी का जो गंदा खेल होता है वह समझ से परे है ,शराब माफिया के आतंक से आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है।
जाप छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष रितेश कुमार ने कहा कि शराब माफियाओं का मनोबल काफी चरम पर है उनके खिलाफ कोई बोले तो यह लोग कभी भी सामाजिक कार्यकर्ताओं की हत्या करा सकते हैं जिसको जन अधिकार पार्टी बर्दाश्त करने वाली नहीं है।
प्रदेश उपाध्यक्ष राजन यादव ने कहा कि सुशासन बाबू की सरकार में शराब माफियाओं का बोलवाला है, प्रशासन और शराब माफिया मिलकर शराब की धंधा जोरों पर करते हैं। विरोध प्रदर्शन में राहुल यादव विकास यादव सौरभ पटेल आशीष रंजन पप्पू यादव शक्ति ओझा , मनीष यादव ,चंदन यादव, सौरभ पांडे ,राजीव उर्फ राजा यादव,अर्जुन सिंह, शुभम कुमार नीरज कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।