लोकसभा के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर भागलपुर में नामांकन की प्रक्रिया चालू है, भागलपुर में हालांकि अभी तक एक कभी नामांकन नहीं हुआ है लेकिन जिलाधिकारी कार्यालय नामांकन कराने कहलगांव से विलंब से पहुंची रूपम कुमारी का नामांकन नहीं हुआ, और उसको बैरंग वापस लौटना पड़ा ,जिसके बाद रूपम कुमारी उसके पति धनंजय कुमार मंडल और उसके समर्थक काफी आक्रोशित दिखे और उनका कहना था कि 4 घंटे तक जाम में फंसे रहने के कारण वह सही समय पर नामांकन दाखिल करने नहीं पहुंचे, रूपम कुमारी ने जिला निर्वाचित पदाधिकारी सह जिलाधिकारी से यह अनुरोध भी किया कि जाम के कारण उन्हें विलंब हुआ इसलिए उन्हें नामांकन करने दिया जाए , लेकिन समय समाप्त होने के कारण उन्हें नामांकन नहीं करने दिया गया, जिस पर लोकसभा प्रत्याशी रूपम देवी और उसके पति धनंजय कुमार मंडल ने कहा कि जाम के कारण वह समय पर नामांकन नहीं कर पाए, इसके लिए जिला प्रशासन दोषी है, पहले जिला प्रशासन जाम से निजात दिल आए फिर समय पर नामांकन किए जाने की बात करें.