NEWSPR DESK -आपको वो वक्त भी याद होगा जब जियो हर किसी को फ्री में कॉल और डाटा दे रहा था जिसका इस्तेमाल हर किसी ने खूब किया जमकर कॉल जमकर वीडियो कॉल किया। उसके बाद जियो ने रिचार्ज का सिस्टम डाल दिया और फिर सभी प्लांन्स महंगे हो गए।अब जिओ ने अपने यूजरस को एक और झटका दिया है।
जिओ ने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है। हालांकि, कंज्यूमर्स के पास 3 जुलाई तक पुरानी कीमत पर अपने कनेक्शन को रिचार्ज करने का ऑप्शन अभी भी है।सूत्रों की माने तो इसके बाद सभी प्लान्स महंगे हो जाएंगे,अभी जियो ने अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो से दो प्लान्स को रिमूव कर दिया है।