News PR Live
आवाज जनता की

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निकाला फ्लैग मार्च, दुर्गा पूजा को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। दुर्गा पूजा के मद्देनजर जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है। शनिवार की शाम समाहरणालय से जिलाधिकारी नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। जो मुंगेर एवं जमालपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों से शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की।

डीएम एवं एसपी के नेतृत्व में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ फ्लैग मार्च किला क्षेत्र से निकल कर कोतवाली, पूरबसराय, वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र का भ्रमण किया। जिसके बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया। इसके बाद कासिम बाजार थाना क्षेत्र का भ्रमण करते हुए सफियासराय और जमालपुर थाना क्षेत्र का भ्रमण कर पुनह कासिम बाजार थाना क्षेत्र का भ्रमण कर फ्लैग मार्च समाप्त हुआ।

- Sponsored -

- Sponsored -

दुर्गापूजा को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर फ्लैग मार्च निकाल लोगों से शातिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाने की अपील की गई.असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों को सबक सिखाने की नीयत से निकाले गए फ्लैग मार्च में सशस्त्र जवान सड़क पर कहीं कतारबद्ध तो कहीं वाहनों से चल रहे थे। फ्लैग मार्च में डीएसपी, डीडीसी, एसडीओ, विभिन्न थाना के थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मी एवं जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल थे।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.