जिलाधिकारी दिखे एक्शन मोड में, सदर अस्पताल व मॉडर्न अस्पताल का किया निरीक्षण।

Patna Desk

 

भागलपुर के नव प्रतिनियुक्ति जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी इन दिनों पूरे एक्शन मोड में दिख रहे हैं, लगातार जिलाधिकारी अलग-अलग विभागों का निरीक्षण कर रहे हैं और कार्य प्रणाली में सुधार लाने को दिशा निर्देश भी दे रहे हैं, डीएम ने सदर अस्पताल और मॉडर्न अस्पताल का निरीक्षण किया ,इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल के आउटडोर, इमरजेंसी वार्ड, ब्लड बैंक ,अल्ट्रासाउंड सेंटर, सहित अलग-अलग विभागों का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन अंजना कुमारी और सदर अस्पताल प्रभारी डॉक्टर राजू को स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए हैं, जिलाधिकारी ने स्पष्ट तौर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा है कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुदूर ग्रामीण इलाकों तक पहुंचना चाहिए इसको लेकर जो भी व्यवस्था करनी हो जल्द से जल्द करें, जिलाधिकारी में स्पष्ट तौर पर कहां है कि स्वास्थ्य सुविधा में लापरवाही बढ़ाने वाले चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को बक्सा नहीं जाएगा और अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा, डॉ नवल किशोर चौधरी ने यह भी कहा है कि भागलपुर को बड़ी सौगात मिलने वाली है और जल्द ही मॉडर्न अस्पताल चालू हो जाएगा

Share This Article