जिलाधिकारी ने किया साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक, दिए कई आवश्यक निर्देश

Patna Desk

 

NEWSPR DESK -कैमूर,सोमवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक सोमवारीय बैठक की गई एवं आवश्यक निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के क्षेत्रीय भ्रमण तथा स्थानीय मसले को समझकर उसे निपटाने में अरुचि पर नाराजगी व्यक्त की तथा अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि सभी कार्यालय का औचक निरीक्षण करें तथा क्षेत्रीय अधिकारियों के प्रॉब्लम सॉल्विंग एप्टीट्यूड के आधार पर उनका रैंकिंग भी करें। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारियों, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सीडीपीओ आदि को निर्देश दिया कि आम जनता के समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुने तथा नियम और कानून के दायरे में रहकर भरसक प्रयास करें कि समस्या का समाधान क्षेत्रीय स्तर पर ही हो जाए। अगर क्षेत्रीय स्तर पर समस्या का वाजिब समाधान निकल जाएगा तो जिला स्तर पर कम समस्या आएंगे तथा जिला के क्षमताओं का उपयोग अन्य नागरिक सुविधाओं को बेहतर करने में किया जा सकेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि भ्रमण के दौरान सरकार की महत्वाकांक्षी एवं फ्लैगशिप कार्यक्रमों को प्राथमिकता देते हुए आम जनता से संवाद करें तथा सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी एवम् प्रतिपुष्टि प्राप्त करें।

उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को भी निर्देश दिया कि सीनियर सिटीजन के मामलों को भी गंभीरता से लेते हुए मामले का शीघ्र निष्पादन करें। उन्होंने जिला भू अर्जन शाखा को भी निर्देश दिया कि जिन-जिन विभागों द्वारा जमीन की मांग की जा रही है और अभी तक जमीन उपलब्ध नहीं कराई गई है उनकी सूची बना लें,संबंधित अंचलाधिकारी से तादात्म्य स्थापित कर जमीन देने की संभावना तलाशी जाए ताकि सरकार के निर्देशों का ससमय अनुपालन किया जा सके। न्यायालय में विभिन्न लंबित वादों के मामले में भी उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने नियंत्रण के विभागों में लंबित न्यायालय वादों की सूची बना लें तथा ससमय शपथ लेने की कारवाई करें।

बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त ,जिला पंचायतीराज पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता सामान्य शाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।

Share This Article