NEWSPR DESK- कैमूर, जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक की एवं आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में भभुआ सदर अस्पताल में ओपीडी सर्विस की विस्तृत समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने ओपीडी सेवा में गुणवत्तापूर्ण सुधार लाने का निर्देश दिया। उन्होंने ओपीडी सेवा को बढ़ाने के लिए चिकित्सक के रोस्टर प्लान में सुधार करने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने सर्जरी हेतु विशेष ध्यान देने एवं आई ओटी में शून्य सर्जरी होने पर अविलंब संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा संस्थागत प्रसव, फिजियोथैरेपी, पैथोलॉजी टेस्ट,एक्स रे, सीटी स्कैन,डायबिटीज़ सुगर आदि पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक सुझाव दिया गया। बैठक में सिविल सर्जन, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, जिला ग़ैर संचारी रोग पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।