बुधवार को जिला पदाधिकारी सावन कुमार के द्वारा जिला उद्योग केंद्र के तहत चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की गई एवं निम्न दिशा निर्देश दिए गए। वहीं महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को निर्देशित किया गया कि आवेदनों की प्राप्ति के बाद सत्यापन कराकर सही पाए गए आवेदनों को ही बैंक को अग्रसारित करें। बैंकों में लंबित आवेदन के निष्पादन हेतु महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को आवेदक के साथ सप्ताह में एक दिन संबंधित बैंकों का विजिट करने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे आवेदन शीघ्र निष्पादित हो सके। वहीं जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि सभी बैंकों में लंबित आवेदनों के लिए सभी बैंकों से समन्वय स्थापित कर यथा शीघ्र स्वीकृति एवं भुगतान सुनिश्चित कराएं। बैंकों के शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि लंबित आवेदनों की जांच कराकर यथाशीघ्र निष्पादित करना सुनिश्चित करें। पीएमईजीपी योजना के तहत जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन आवेदकों को गत वर्ष योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। उन को चिन्हित करते हुए उनसे पुनः आवेदन कराएं , जिससे उनको योजना का लाभ दिया जा सके। बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, बैंकों के शाखा प्रबंधक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।