जिला कृषि मुख्यालय पर पांच सूत्री मांगों को लेकर कृषि समन्वयक संघ का धरना, जानिए उनकी मांगें

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। दरभंगा बिहार राज कृषि समन्वयक संघ सोमवार को जिला कृषि कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना दिया। कृषि समन्वयक ने अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना देते हुए नेतृत्वकर्ता अरुण कुमार ने कहा कि बिहार कृषि समन्वयक कार्य समिति के सभी सदस्य सभी कृषि समन्वयक अपने मांगों को लेकर धरना देते हुए कहा योजनाओं का क्रियान्वयन कृषि समन्वयक द्वारा ही किया जाता है फिर भी हमें अपेक्षित रखा गया है।

हमारी मुख्य मांग है किसी समन्वय को का ग्रेड पे 2800 से उत्क्रमित करते हुए तकनीकी एवं प्रोफेशनल योग्यता के अनुसार ग्रेड पे 4600 करें। कृषि समन्वयक पद नाम को परिवर्तित करते हुए किसी विकास पदाधिकारी तकनीकी प्रसार पदाधिकारी या कृषि प्रसार पदाधिकारी किया जाए, प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद पर पदोन्नति का कोटा कृषि समन्वयक के लिए 33% करने तथा सीधी नियुक्ति के उम्र सीमा में छूट एवं अनुभव की अधिमान्यता का प्रावधान दिया जाए।

कार्य की प्रकृति एवं दायित्व के अनुसार कार्य में तेजी लाने एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए संशोधन के रूप में लैपटॉप मोटरसाइकिल एवं ऑपरेशनल व्यय दिया जाए। कृषि समन्वयक पद को उर्वरक निरीक्षक घोषित की जाए इस उर्वरक वितरण में जमीनी स्तर पर सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का शत-प्रतिशत अनुपालन हो सके। मौके पर कृषि समन्वयक संघ के सदस्य अरुण कुमार और संघ सभी सदस्य एक जुट होके धरना में शामिल हुए।

दरभंगा से रवि झा की रिपोर्ट

Share This Article