जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने हीटवेव से बचाव तथा अत्यधिक गर्मी को देखते हुए पेयजल की सुचारू व्यवस्था को लेकर दिए आदेश।

Patna Desk

गया, जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने हीटवेव से बचाव तथा अत्यधिक गर्मी को देखते हुए पेयजल की सुचारू व्यवस्था के संबंध में समाहरणालय सभाकक्ष में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए।

पीएचइडी विभाग के समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता पीएचडी ने बताया कि इस वर्ष अब तक 8136 चापाकल की मरम्मत की जा चुकी है शेष लगभग 2000 चापाकल मरम्मत हेतु बचे हुए हैं उसे 1 सप्ताह में पूर्ण कर ली जाएगी चापाकल मरम्मत हेतु हर प्रखंड में 2-2 टीम लगाए गए हैं। मटेरियल एवं पाइप की कोई समस्या नहीं है पर्याप्त संख्या में सभी सामग्री उपलब्ध है।

पानी टैंकर की समीक्षा के दौरान बताया गया कि गया डिवीजन में कुल 78 स्थानों पर 54 टैंकर के माध्यम से तीन पालियों में पानी उपलब्ध कराया जा रहा है साथी शेरघाटी डिवीजन में 84 स्थानों पर 36 टैंकर के माध्यम से तीन पालियों में पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।

जिला पदाधिकारी ने पीएचईडी के अभियंताओं को निर्देश दिया कि नल जल योजना में संचालित योजनाओं जो छोटे-छोटे कारणों से बंद है उसे शिकायत प्राप्त होते हैं 24 घंटे के अंदर ही मरम्मत करवाना सुनिश्चित करें।

जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि मौसम विभाग द्वारा अत्यधिक गर्मी का अलर्ट जारी हुआ है। इसे ध्यान में रखते हुए लोगों को पेजल में कोई समस्या नहीं आए। इसे लेकर पूरी तत्परता से काम करने का निर्देश दिए हैं। नियंत्रण कक्ष से पानी की शिकायतें आने पर उस क्षेत्र में तुरंत रिस्पॉन्ड करें।

हीटवेव के समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि पंचायत स्तर पर भी लोगों को हीटवेव से बचाओ संबंधित प्रशिक्षण करवा दिया गया है। बड़ी संख्या में आशा आंगनवाड़ी सेविका सहायिका एएनएम बड़ी संख्या में शिक्षकों को भी ट्रेनिंग दी गई है।

सभी पीएचसी में वाटर कूलर तथा एयर कंडीशन की व्यवस्था की गई है ताकि हीटवेव से आने वाले मरीजों को तुरंत इलाज किया जा सके। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि पूरे जून माह प्रचंड गर्मी की पूरी संभावना है। इसे देखते हुए सभी आशा कार्यकर्ताओं के हाथों में पेरासिटामोल दवा एवं ओआरएस पाउडर हर हाल में अपने साथ रखेंगे ताकि लोगों को तुरंत उपचार किया जा सके। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आइस पैक की पूरी व्यवस्था रखें। सभी एंबुलेंस में सुनिश्चित कराएं की एयर कंडीशन चलंत रहे। स्वास्थ्य विभाग तथा आपदा विभाग के जो भी गाइडलाइन हैं हीट वेब से संबंधित उसे शत प्रतिशत अनुपालन करवाना सुनिश्चित करें। लोगों के बीच लगातार प्रचार-प्रसार कराते रहें। सोशल मीडिया के माध्यम से भी समय-समय पर लोगों को आवश्यक जानकारियां देते रहें। जिला स्तर, अनुमंडल स्तर तथा प्रखंड स्तर के अस्पतालों में हीटवेव के मरीजों के लिए बेड रिजर्व रखें। साथ ही मगध मेडिकल अस्पताल को पूरे अलर्ट मोड में कार्य करने का निर्देश दिया है। मगध मेडिकल अस्पताल में सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया है।

Share This Article