कैमूर: मंगलवार की सुबह परिवहन विभाग कैमूर में डिहरा गांव निवासी सतीश कनौजिया के साथ वहां के कर्मियों के द्वारा मारपीट किये जाने की घटना का मामला फैल गया है। घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल में पहुंचे जिला परिषद सदस्य लल्लू पटेल ने कहा कि कैमूर जिला में चाहे कोई भी विभाग हो आम जनता का सहयोग करना कर्मियों का प्रथम कर्तव्य है। इस तरह से अगर कार्यालय में जनता के साथ मारपीट की जाएगी। तो जनता में आक्रोश होगा।
इस पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी से बात कर मामले को बताया गया है। वरीय पदाधिकारी ने भरोसा दिया है कि तत्काल कार्रवाई की जाएगी और युवक को न्याय मिलेगा। जिला परिषद सदस्य ने कैमूर जिला के आरक्षी अधीक्षक से मांग किया है कि तत्काल परिवहन विभाग के दोषी कर्मियों को गिरफ्तार किया जाए। ताकी सरकारी कर्मी जनता को विश्वास मे लेकर कार्य करेंगे। तभी बेहतर ढंग से काम होगा। इस तरह से मारपीट कर्मियों की बचकानी हरकत है।