हाईकोर्ट के आदेश पर पिछले दो माह से जाति आधारित गणना का कार्य रुका हुआ था। जिसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर दो अगस्त से जाति आधारित गणना का काम शुरू हो गया है। इस दौरान अवशेष बचे जाति आधारित गणना कार्य को पूरा करने में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। जिला प्रशासन जाति आधारित गणना के बचे कार्य को पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। जिसका नतीजा है कि शुक्रवार तक कैमूर जिले में जाति आधारित गणना का काम 94 प्रतिशत पूरा हो चुका है।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार कैमूर जिले में अब तक 94 प्रतिशत से ऊपर जाति आधारित गणना का फील्ड सर्वे का कार्य पूरा किया जा चुका है| शेष बचे जाति आधारित गणना के कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया।
वहीं जिला पदाधिकारी के निर्देश पर कैमूर जिले के सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीओ एवं अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी फील्ड में भ्रमण करते हुए फील्ड सर्वे का कार्य पूरा कराने में लगे हुए हैं।