जिले में शिक्षा व्यवस्था सुचारु रुप से चलें, शैक्षणिक माहौल बने व समय से शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहे।

Patna Desk

 

शिक्षा एवं मध्यान भोजन योजना में सुधार को लेकर बुधवार को जिला परिषद के शिक्षा समिति की बैठक जिला परिषद के शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार भवन में आयोजित की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी समिति के सचिव के रूप में नामित है। परंतु मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा को लेकर भगवानपुर में जिला पदाधिकारी की बैठक में चले जाने के कारण जिला शिक्षा पदाधिकारी की जगह पर डीपीओ स्थापना अमरेंद्र पांडे और सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बैठक में उपस्थित हुए। बैठक में अध्यक्ष महोदय के द्वारा सभी को समिति की पहली बैठक में स्वागत किया गया। अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि जिले में शिक्षा व्यवस्था सुचारु रुप से चलें शैक्षणिक माहौल बने तथा समय से शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहे। शिक्षा विभाग के पदाधिकारी एवं शिक्षक दोनों शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए अपने कार्य एवं दायित्व के प्रति सजग रहें। विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन का नियमित रूप से संचालन हो तथा बच्चों को गुणवत्ता पूर्वक पोस्टिक आहार मिले।

शिक्षक अपने मूल काम शिछा के लिए विद्यालय में जाएं

अध्यक्ष ने शिक्षको को विद्यालय में पठन-पाठन कार्य में रुचि लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे भी शिक्षक हैं जो पठन-पाठन की कार्य को छोड़कर व्यवसाय एवं नेतागिरी में लगे हुए हैं। शिक्षक अपने मूल काम शिछा के लिए विद्यालय में जाएं एवं पठन-पाठन कार्य में रुचि लें। ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके। अध्यक्ष के द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि विद्यालय में अवैध रूप से अनुपस्थित शिक्षकों के द्वारा पूर्व से ही आवेदन रख दिया जाता है। इसके लिए उन्होंने प्रत्येक प्रखंड में अपना व्हाट्सएप ग्रुप बनाने तथा शिक्षकों की उपस्थिति पंजी का प्रतिदिन 10 बजे फोटो खींचकर व्हाट्सएप ग्रुप पर अनिवार्य रूप से डालने की बात करें। ताकि विद्यालयों में पठन-पाठन का माहौल बेहतर हो सके और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके। अध्यक्ष ने जिले के पहाड़ी प्रखंड अधौरा एवं चैनपुर के विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए और वहां के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इसके अनुपालन के लिए तथा जिला स्तर के पदाधिकारियों को मॉनिटरिंग के लिए विशेष निर्देश किए।

राजकीय कन्या मध्य विद्यालय मे प्रतिनयुक्त शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त के लिये सचिव को दिया निर्देश

बैठक में भभुआ शहर वार्ड नंबर 18 में स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय मे प्रतिनयुक्त शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त करने हेतु सचिव महोदय को निर्देशित किया गया और नगर मे छात्र शिक्षक अनुपात में अधिक शिक्षकों वाले विद्यालय से महिला शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में इस बिंदु पर भी विचार विमर्श किया गया कि अगर नगर में शिक्षक नहीं उपलब्ध हो तो प्रखंड मुख्यालय भभुआ से छात्र शिक्षक अनुपात में जहां शिक्षक की संख्या अधिक है वहां से शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में की जा सकती है। अध्यक्ष ने शिक्षकों के विभिन्न संस्थानों में किए गए प्रतिनियुक्ति को तत्काल रद्द करने का निर्देश सचिव को दिया।

शिक्षकों की समस्याओं का समय से पदाधिकारी समाधान करें 

बैठक के दौरान अध्यक्ष महोदय के द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि सभी शिक्षकों की समस्याओं का समय पदाधिकारी समाधान करें ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा नहीं। बैठक में पारित किया गया कि समिति के अध्यक्ष कैमूर जिले में स्थित सभी विद्यालयों में औचक निरीक्षण के लिए जाएंगे।

उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि शिक्षा के गुणवत्ता में किसी तरह की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान अक्षय पांडे, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा एव मध्यान्ह भोजन एवं योजना लेखा कृष्ण मुरारी गुप्ता एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Share This Article