जिले में 80 कोरोना मरीजों के मिलने से मचा हड़कंप, सिर्फ बेलदौर में मिले 30 संक्रमित

Sanjeev Shrivastava

राजीव

खगडियाः जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में 80 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जिले के  माड़र,सरैया, गोगरी जमालपुर, बेलदौर के क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव इलाके को पूरी तरह से क्वॉरेंटाइन जोन में बदल दिया एवं पूरे इलाके को सील कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि खगडिया जिला के बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। यहां 100 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिसमें 30 लोग पॉजिटिव पाए गए। इनमें  ज्यादातर बच्चे शामिल हैं। वहीं इस इलाके को मुखिया प्रतिनिधि संजय शर्मा अंचलाधिकारी अमित कुमार, वीडियो शशि भूषण कुमार, डॉक्टर विनोद कुमार ,एसआई महानंद चौधरी स्थल पर पहुंचकर सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज को खगड़िया भेज दिया गया। बेलदौर पंचायत के वार्ड नंबर 6 पर पूरी तरह से सील कर दिया गया एवं लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी। वीडियो शशि भूषण कुमार के द्वारा बताया गया कि इसकी अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article