NEWSPR DESK- राजद की ओर से एक बार फिर से वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी को ऑफर मिल गया राजद के राष्ट्रीय महासचिव और लालू यादव के करीबी भोला यादव ने कहा कि मुकेश साहनी बिना शर्त के तेजस्वी यादव का नेतृत्व स्वीकार कर लें और पार्टी में आ जाएं उन्हें राजद के साथ काम करने की अनुमति दी जा सकती है यानी मुकेश साहनी को फिर से महागठबंधन में शामिल किए जाएं या नहीं या राजद के नेतृत्व में ही तय कर सकता है भोला यादव ने फिल्मी डायलॉग देते हुए कहा दुश्मन का दुश्मन दोस्त वाले सिद्धांत पर दिख रहा है.
बोचहां से लेकर पीठ में खंजर से बदली तस्वीर….
अगर बोचहा कि बात कर ली जाए तो तस्वीर कुछ और ही दिख रही थी और रिजल्ट कुछ और ही आया, उपचुनाव में राजद के उम्मीदवार अमर पासवान की जीत और भाजपा की करारी हार के बाद बिहार की राजनीतिक समीकरण ही बदल गई है वहीं तेजस्वी यादव VIP सुप्रीमो मुकेश साहनी के प्रति सॉफ्ट दिख रहे हैं तेजस्वी समझ चुके हैं कि इस उपचुनाव में मुकेश साहनी की पार्टी के कारण ही राजद को बड़ी जीत मिली है.
वही आपको बता दें कि साहनी की राजनीतिक चाल के आगे भाजपा की चाल फीकी पर गई साहनी की चाल से राजद को ताकत ही मिली यह वही साहनी है जिन्हें 2020 के विधानसभा उपचुनाव में टिकट बंटवारे के समय तेजस्वी की मौजूदगी में हुए प्रेस कांफ्रेंस में कहना पड़ा था कि तेजस्वी यादव ने उनकी पीठ में खंजर भोंका है एक अति पिछड़ा के बेटा की पीठ में खंजर भोंका गया,
सहनी जाने तेजस्वी के ताकत…
साहनी को पहले से ही मालूम था कि तेजस्वी यादव अपने सामने किसी युवा नेता को नहीं देखना चाहते हैं या कन्हैया कुमार हो चिराग पासवान हो या पप्पू यादव की बात कर ली जाए तेजस्वी इन सभी से नपे तुले हिसाब वाला राजनीतिक संबंध रखते हैं या नहीं रखते हैं तेजस्वी यादव महागठबंधन के सर्वमान्य नेता मुख्यमंत्री पद के दावेदार रहे और अभी नेता प्रतिपक्ष हैं.