जीजा साली से करते थे गंदी बात, पड़ गया महंगा, गुस्से में साढू ने मार दिया चाकू

Patna Desk

NEWSPR DESK- आरा से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है आपको बता दे कि जीजा और साली का रिश्ता मजाकिया होता है लेकिन कभी-कभी यह रिश्ता लक्ष्मण रेखा को भी पार कर जाता है।

 

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बिहार के भोजपुर जिले के एक जीजा को साली से गंदी बात करना काफी महंगा पड़ गया जीजा अपनी साली से मोबाइल पर अश्लील बातें करते थे।

 

लेकिन बात करने वाले जीजा को यह नहीं पता था कि साली स्पीकर ऑन करके बात कर रही है तभी साली के पति ने मोबाइल पर साढू की सारी बातें सुन ली इस बात से वह आग बबूला हो गया और गंदा मजाक करने वाले व्यक्ति को गाली गलौज करने लगा।

 

 

गुस्से में साढू को करने के लिए घर पहुंच गया और चाकू मार कर घायल कर दिया आपको बता दे की पीठ और हाथ में चाकू लगने से जीजा पूरी तरह घायल हो गया आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Share This Article