PATNA: बिहार विधान सभा से पहले बिहार की राजनीति में नेताओं के दल-बदल का सिलसिला शुरू हो चुका है. अब हम नेता जीतन राम मांझी ने भी नीतीश कुमार के दिखा रहे है. साथ ही जीतन राम मांझी ने नरमी दिखाकर बड़े संकेत दिए हैं. पूर्व मंत्री श्याम रजक ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को दलित विरोधी कहा तो जीतनराम मांझी नीतीश कुमार उनके समर्थन में खुलकर उतर आये और मांझी ने इस बयान के लिए श्याम रजक पर जमकर निशाना साधा.
बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा कि अगर नीतीश कुमार दलित विरोधी हैं तो श्याम रजक इतने दिनों तक उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी के रूप में कैसे काम करते रहे थे और अब चुनाव के समय जब वो राजद में चले गए हैं . तब वे इस तरह की बाते कर रहें हैं. जो की काफी गलत है.
हम नेता ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का उदाहरण देते हुए कहा कि जब संसद में हिन्दू कोड बिल पर तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू एवं मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगियों का विरोध हुआ तो उन्हौने तुरंत मंत्रिमंडल से त्यगपत्र देकर एक मानक तय किया था और श्याम रजक मंत्रिमंडल में इतने दिनो तक लाभ लेने के बाद चुनाव के समय में नीतीश कुमार को दलित विरोधी कह रहें हैं, जिसे उचित नहीं ठहराया जा सकता है.