जीतन राम मांझी ने लालू यादव को लेकर सुनाई कहानी,जंगल का सियार का पुंछ काट लें…चोर मचाए शोर

Patna Desk

गया:  जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से राजद परिवार पर जोरदार हमला किया है। राजद के जरिए अपने एक सैंडल पर एनडीए के परिवारवाद की लिस्ट जारी करने के जवाब में दिया है। उन्होंने कहानी सुनाते हुए कहा है कि एक बार जंगल में एक सियार की किसी कारण से पूछ कट जाता है और पूछ तो बहुत महत्वपूर्ण चीज होती है लेकिन जब वह अपनी जमात में गया तो सियार सोच में पड़ गया कि वह क्या बोलेगा तो सियार ने कहा कि सभी लोग अपनी अपनी पूछ काट लो यह बहुत खराब होती है।

वही बात लालू यादव कर रहे हैं। वहीं उन्होंने लालू परिवारवाद की भाषा को समझाए और बताया कि परिवारवाद किसको कहते हैं। उन्होंने कहा कि जिसमें कोई सलाहियत दिया नहीं हो और कोई जन आंदोलन कोई सामाजिक कार्य नहीं किया हो उसको अपने प्रभाव के बल पर एमपी एमएलए बना देते हैं, उसे परिवारवाद कहते हैं। अगर आंदोलन करके 20- 25 साल से राजनीति में कोई रहता और पद प्राप्त करता है वैसे लोगों के लिए परिवारवाद की बात नहीं कहीं जा सकती है शायद लालू यादव में शिक्षा का अभाव है इसीलिए परिवारवाद की परिभाषा में इस रूप में देते हैं।

Share This Article