NEWSPR डेस्क। भागलपुर में आए दिन जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष होता। ताजा मामला अकबरनगर थाना छेत्र है। जहां जमीन के लिए जमकर तलवार और फरसी चलाई गई। जिसमें दोनो तरफ से कई लोग घायल हैं। घायलों का इलाज मायागंज अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं घायल मुरलीधर पोद्दार और वीरेंद्र पोद्दार उर्फ ने बताया की वह रसीकपुर मस्जिद के पास खाद बीज के दुकान पर बैठे थे। तभी जनार्दन शाह, जितेंद्र शाह, उसकी पत्नी और बेटी द्वारा तलवार और फरसा से सुबह हमला किया गया।
इस मारपीट में वो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसका इलाज मायागंज अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं घायल ने कहा कि साल 2007 में उन्होंने जमीन खरीदा था। रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसके बाद अपराधी अधिकारी से सांठ गांठ करके जमीन का गलत तरीके से जमाबंदी कायम कराकर रसीद कटवा ले गए। मुरलीधर पोद्दार ने बताया की मैंने जिससे जमीन खरीदा था वो भी उसपर 30 वर्ष पूर्व से अपना मकान बनाकर रह रहा था।
नंदकिशोर साह के बेटे गुरुदेव साह से हमलोगों ने जमीन लिखवाया था। उसके बाद से जमीन का जामबंदी कायम करवाकर हम और हमारा परिवार रह रहा था। अकबरनगर थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि दोनों पक्षों में जमीन को लेकर पूर्व में भी विवाद कई दफा हो चुका है।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर