भागलपुर: जिला में भागलपुर पुलिस की अच्छी पहल देखने को मिला है यह सिपाही ड्यूटी करने के साथ-साथ सड़क पर चल रहे राहगीरों को जीवन की रक्षा और पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश दे रहे हैं बता दें कि धनंजय कुमार पासवान बांका जिला के रहने वाले हैं इन्होंने वर्ष 2018 से इस मुहिम की शुरुआत की है ड्यूटी के दौरान ड्यूटी अच्छी तरह से करते हैं और सड़क पर दो चक्का एवं चार चक्का वाहनों को जीवन सुरक्षा का भी संदेश देते हैं जो बाइक सवार हेलमेट नहीं पहने होते हैं उन्हें जिंदगी के अनमोल को समझते हैं और मुफ्त में हेलमेट देकर जीवन रक्षा का संदेश देते हैं साथ में पर्यावरण की रक्षा के लिए एक पौधे भी मुफ्त में देते हैं बातचीत के दौरान इन्होंने बताया कि इस कार्य में अहम भूमिका निभाने वाले हमारे माता-पिता बड़े भैया भाभी एवं भांजा सुभाष कुमार है इन सबों का काफी सपोर्ट मिलता है ऐसा करने में हमको बहुत ही अच्छा महसूस होता है और यह जो भी हम कार्य कर रहे हैं यह अपने वेतन के राशि से खर्च करते हैं ताकि लोग जागरुक हो जाएं और सड़क दुर्घटना होने पर काम क्षति और जान बच सके इसलिए हेलमेट आवश्यक है।