जेएलएनएमसीएच अस्पताल का हाल खस्ता, घायल मरीज को फस्टएड करने के बाद भी बेड नहीं हुआ नसीब।

Patna Desk

 

भागलपुर,बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के लिए लगातार मुख्यमंत्री हो या फिर स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा लगातार निर्देश जारी किए जाते हैं। लेकिन स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल सुधरने के बजाय लगातार खराब होता नजर आ रहा है। पूर्वी क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में देर रात नवगछिया के विजय घाट पुल पर मोटरसाइकिल दुर्घटना में जहां पूर्णिया के रहने वाले मुकेश यादव की मौत हो गई। वही व्यास यादव घायल हो गए हैं। जिन्हें देर रात बेहतर इलाज के लिए नवगछिया रेफरल अस्पताल से जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन यहां घायल का फर्स्ट एड करने के बाद मरीज को बेड तक नहीं दिया गया और घायल मरीज को अस्पताल बिल्डिंग के बाहर एक पेड़ के नीचे परिजन तीन घंटे से स्ट्रेचर पर लिटा कर बाहर ही पड़े हुए हैं। लेकिन उन्हें देखने वाला कोई नहीं है। सरकार की बेहतर व्यवस्था करने को किए जाने वाले दावे किस प्रकार से खोखले साबित हो रहे हैं देखकर समझा जा सकता है। वही युवा राजद के राज्य महासचिव का कहना है कि हालात ठीक नहीं है और इसके लिए वह स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत करेंगे।

Share This Article