जेल में लगा बंदी दरबार, DM ने सुनी 57 कैदियों की शिकायत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खगड़िया जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष के नेतृत्व में मंडल कारा में बंदी दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें कैदियों ने अपनी शिकायतों को जिलाधिकारी के सामने प्रस्तुत किया और कुछ शिकायतों का तत्क्षण निराकरण जिलाधिकारी द्वारा किया गया।

बंदी दरबार में 57 कैदियों ने अपनी शिकायतों एवं समस्याओं को DM के सामने रखा। उनकी शिकायतें मुख्य तौर पर बिना किसी अपराध में गलत मंशा से नाम डालने के कारण बंदी बनाए जाने, फर्जी मामलों में जेल जाने, भूमि विवाद के कारण कारागार में आने, जेल में पेयजल की समस्या, मनोरंजन की समस्या, फोन करने हेतु बूथों की संख्या बढ़ाए जाने, बरसात के दौरान छत के टपकने, शौचालय में पानी की व्यवस्था इत्यादि से संबंधित थी।

जिलाधिकारी ने मनोरंजन की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, टेलीफोन बूथों की संख्या बढ़ाए जाने, शौचालय में जल की व्यवस्था से संबंधित 21 शिकायतों का तत्क्षण निराकरण करने का निर्देश कारागार अधीक्षक को दिया और इसका समाधान करवाया।

खगड़िया से राजीव की रिपोर्ट

Share This Article