औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव में रविवार को संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई। यह प्रतिमा राजस्थान से मंगाई गई है। काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। कार्यक्रम के दौरान जय भीम के नारों से पूरा महफिल गूंज उठा। कार्यक्रम की अध्यक्षता नीरज कुमार गौतम ने की। इस दौरान समाजसेवियों के द्वारा फीता काटकर विधिवत रूप से बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण किया गया। स्वागत करते हुए डीजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई।
समारोह को संबोधित करते हुए समाजसेवियों ने कहा कि बाबा साहेब के जीवन संघर्ष से सफलता की कहानी देश के लोगों के लिए मिसाल है। बताया कि यह उनकी खुशनसीबी है कि उन्हें संविधान निर्माता डॉ अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण इस क्षेत्र में किया गया। समाज को संगठित रहना ही संघर्ष की पहली कड़ी है। उनके बनाए आरक्षण का दुरुपयोग हो रहा है। क्योंकि जो लोग आरक्षित सीटों से सांसद व विधायक बनकर जाते हैं। उनकी अकर्मण्यता के कारण समाज चढ़ता जा रहा है। हर जिला से लेकर पंचायत स्तर तक बाबा शहर की प्रतिमा स्थापित होनी चाहिए। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।