जैदपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने किया भारी हंगामा

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव में संचालित हो रहे इंजीनियिरंग कॉलेज में वहां पठन पाठन कर रहे छात्र छात्राओं द्वारा हंगामा किया गया। हंगामा होते देख कॉलेज प्रशासन ने इसकी सूचना भगवानपुर थाने की पुलिस को दी गयी।

 

सूचना मिलने के बाद भगवानपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हो हंगामा कर रहे छात्र छात्राओं को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। छात्र छात्राओं का आरोप था कि यहां अनेकों प्रकार के सुविधाओं से हमलोग वंचित हैं। इनमें ट्रांसपोर्टेशन की असुविधा, वार्डों में डस्टबिन की किल्लत, मोबाइल में नेटवर्क नहीं होना तथा मेश में छात्र-छात्राओं को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता में कमी होने समेत कई अन्य तरक्की और असुविधाएं शामिल हैं।

 

बुधवार की देर रात एक छात्रा की तबीयत खराब हो गई थी, इसको लेकर कॉलेज प्रशासन से ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई। मगर करीब 10 मिनट तक यह सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी। जिसके बाद छात्र छात्राओं ने खुद के व्यक्तिगत माध्यम से जैतपुर कला गांव के किसी व्यक्ति को फोन कर उनसे ट्रांसपोर्ट की मांग की गयी। तब जाकर छात्रा का इलाज एक निजी अस्पताल में हुआ। सुविधाओं की मांग करने पर कॉलेज प्रशासन द्वारा दबाव बनाया जाता है।

 

उपरोक्त मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल सुधीर कुमार ने बताया कि छात्र छात्राओं द्वारा लगाया गया उपरोक्त आरोप बेबुनियाद है। कॉलेज परिसर में मोबाइल नेटवर्क की समस्या है तो इसको लेकर कार्यवाही की जा रही है। कॉलेज अभी नया है। लगभग डेढ़ वर्ष तक यहां सभी सुविधा उपलब्ध हो जायेगी।

Share This Article