ज्वेलरी शॉप में लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, तीन कुख्यात भी गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद, चार अभी भी फरार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गोपालगंज पुलिस ने थावे और मांझागढ़ बाजार में हथियार के बल पर ज्वेलरी दुकान से लूटे गए सोना को बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन कुख्यात अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। हालांकि चार अपराधी मौके से पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे हैं।

छापामारी के दौरान पुलिस ने लूटी गई सवा किलो चांदी, 65 ग्राम सोना, अपराध में इस्तेमाल किए गए दो देसी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस और डेढ़ किलो चरस बरामद किया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से लूट के दौरान इस्तेमाल किए गए तीन बाइक, तीन मोबाइल और अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है यह गिरफ्तारी स्पेशल पुलिस की।

गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने कहा कि बीते जनवरी और मई महीने में थावे और माझागढ़ थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर ज्वेलरी दुकान से डकैती हुई थी। इस दौरान बेखौफ अपराधियों ने कई ग्राम सोना और कई किलो चांदी लूट ले गए थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन अपराधियों की पहचान हुई है।

एसपी ने कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि माझागढ़ के धनखड़ नगर के समीप कई अपराधी इकट्ठा हुए हैं। वे किसी अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसी सूचना के बाद स्पेशल पुलिस टीम का गठन कर चिन्हित स्थान की घेराबंदी की गई तो वहां से तीन अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए।  लेकिन चार अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं।

अपराधियों के पास से लूट में इस्तेमाल किए गए तीन बाइक, तीन मोबाइल फोन, लूट गई सवा किलो चांदी, 65 ग्राम सोना, देश किलो चरस, दो देशी कट्टा, और 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। एसपी ने कहा कि सभी अपराधी सिवान जिले के रहने वाले हैं। जिनके द्वारा लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया था। एसपी ने कहा गिरफ्तार अपराधियो का अपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। जिससे लगता है की इस टीम का यह पहला मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस गिरफ्तार अपराधियों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ करेगी। एसपी ने कहा की उन्हें हथियारों की आपूर्ति कहा से हुई है। इसकी जांच की जा रही है।

गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट

Share This Article